Powered By Blogger

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

उफ्फ, यह क्या?!


 


"सर जी ने अपनी डायरी में  लिखा है कि 22 अप्रैल 2022 की रात्रि वे सो न सके थे। "

"आखिर क्यों"

"लोक मत में 19 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एलियन्स सम्बन्धी समाचार को 22 अप्रैल 2022 की सुबह को जो देखी थी, उस को लेकर...."


 सर जी लगातार  17 - 18 अप्रैल की रात्रि को निद्रा, अर्द्ध निद्रा आदि की दशा में धरती पर एलियन्स को उतरते देख रहे थे।


सर जी हमें बताते रहे हैं कि धरती के कुछ वैज्ञानिक व राष्ट्राध्यक्ष मानते हैं कि एलियन्स हैं और वे धरती पर आक्रमण भी कर सकते हैं। अमेरिका से उनके सम्बंध भी हो सकते हैं।हम तो यही कहेंगे कि अमेरिका से उनके सम्बन्ध हैं।





सर जी का कहना रहा है कि हमारे मास्टर जी बाबूजी महाराज और