Powered By Blogger

शनिवार, 3 अगस्त 2019

हां, एलियन्स हैं!अन्य जीवनधारी धरतियाँ भी::अशोकबिन्दु

हां, एलियन्स हैं व और भी धरतियाँ भी हैं जहाँ जीवन है::अशोकबिन्दु
@@@@@@@@@@@@@@@@@

बरेली, रुहेलखण्ड!! अनेक बार विश्व में कहीं न कहीं चर्चा होती रही है कि एलियंस हैं कि नहीं हम तो यही कहेंगे कि एलियंस हैं  ब्राह्मण्ड में ऐसी भी धरती है जहां जीवन है। हमारे अंदर कुछ ऐसा है जो अनंत यात्रा का साक्षी है लेकिन हम उसकी ओर होते नहीं। हम प्रत्याहार में नहीं। क्यों न हम हर रोज सुबह उठकर अनुलोम विलोम, कपाल भारती आदि करते हैं लेकिन हम उन स्थितियों को अवसर नहीं देते जो हमारे दिल दिमाग, मन को उस ओर ले जाए जो अनंत यात्रा का साक्षी है। असली ज्ञान अनुभव व एहसास से आता है। कभी कभी आकस्मिक ऐसी परिस्थितियां भी पैदा हो जाती हैं जो हमें उससे जोड़ती हैं जो अनंत यात्रा का साक्षी हैं।
 हम किशोरावस्था से  ही अपने अंदर झांकने की कोशिश करने में लगे रहे । ऐसे में कुछ एहसास हमें होते रहे ।जब हम इंटर के छात्र थे उस समय भी हमने अपने मित्रों विशेष रूप से  सुनील संवेदी को अंतरिक्ष विज्ञान संबंधी कुछ बातों को ,तथ्यों को भविष्य के संबंध में रखा था लेकिन हमारी उस वक्त भी मजाक उड़ाई जाती थी ।आज फिर हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूर्ण विश्वास से कहना चाहेंगे- एलियंस हैं। अंतरिक्ष में अन्य धरती है। जहां जीवन है। वेदांग के छह अंग हैं आखरी अंग है ज्योतिष। इस पर भी हम कहते रहे हैं यह भी एक विज्ञान है।



अमेरिका में जून1947 को न्यूमैक्सिको में दो उड़नतश्तरीयां गिरी थीं।

जो प्रमाण हैं कि अंतरिक्ष में कहीं एलियन्स है न।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

मानव वही जिसमें मानवता!!!

मनुष्य जातिवाद/मजहबवाद/संस्था वाद/आदि के लिए नहीं है.
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

प्रकृति अभियान  को समझिए....चेतना/ईश्वर  के अभियान को समझिए.मनुष्य स्वयम क्या है?वह प्रकृतिअंश  व  ब्रह्म अंश है.हम प्रकृतिअंश व् ब्रह्मअंश हैं. प्रकृतिअंश व ब्रह्मअंश में समसम्मान/समअस्तित्व(श्री अर्धनारीश्वर अबधारना) बिना हमारा क्या है?तुम्हारी कृत्रिम सोंच/व्यवस्था/वस्तुएं /आदि कब तक चलेंगी?जो क्षणभंगुर है,उसमें रमने से क्षणभंगुर  आनन्द/वस्तुओं /भूत योनि आदि की सम्भावनाओं को प्राप्त होंगे.....देव/आत्मा/आदि स्तर को नहीं....कुरुशान(गीता) में भी श्री कृष्ण कहते हैं--- तू जिसमें लीन(भजे गा) लीन होगा,उसको ही प्राप्त होगा.इसलिए  अपने मन का भी प्रवन्धन करो.तनप्रवन्धन से ही सिर्फ भला नहीं होने वाला. और फिर हम मन के 10 भाग में से भी 01 भाग सही से इस्तेमाल नहीं  करते.

---------------------------------------
स्तर | प्राकृतिक  | साधना
---------------------------------------
स्थूल|काम  |   ब्रह्मचर्य
---------------------------------------
भाव  |भय    | अभय
         |घृणा  | प्रेम
         |क्रोध  | करुणा
         |हिंसा  | मैत्री
---------------------------------------
सूक्ष्म  |सन्देह  | श्रद्धा
          | बिचार| विवेक
---------------------------------------
मनस |कल्पना|सङ्कल्प
         |स्वप्न   |अतीन्द्रिय
         |           | दर्शन
---------------------------------------
 हमारे अंदर भी नगेटिव- पजटिव अर्थात स्त्री -पुरुष अर्थात प्रकृति- ब्रह्म होता है.अतः योग से हम आंतरिक सम्भोग(सम अस्तित्व/समसम्मान/आदि)  की दशा  भी  पा सकते है. जिसके बाद हम अपने अचेतन मन (कल्प वृक्ष/कामधेनु) को  पा कर अपनी कामनाओं  को पूर्ण कर सकते  हैं.

रविवार, 17 मार्च 2019

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=282258996021379&id=100027118429546

भविष्य वाणियों में 2011 -2025 का समय भूमिका है 2025 के बाद कि दुनिया

*साक्षी महाराज के मुंह से निकल गयी असली बात! कहा- देश में नहीं होंगे 2024 के बाद कोई चुनाव*

विवाद , , शुक्रवार , 15-03-2019

*जनचौक ब्यूरो*

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2024 के बाद देश में कोई चुनाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ''हमारे नेता मोदी सारे विश्व के नेता हैं और सारे देश में चर्चा है, मोदी हैं तो देश है।'' वह उन्नाव में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। आपको बता दें कि साक्षी महाराज यहीं से बीजेपी के सांसद भी हैं।

*बीजेपी सांसद के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह जिस बात की पहले से आशंका जता रहे थे उसको साक्षी महाराज ने खुलकर कह दिया है।*

*साक्षी महाराज ने कहा कि 'अब जो चुनाव होगा वो देश का चुनाव होगा। मैं संन्यासी हूं और कह रहा हूं कि ये चुनाव देश का आखिरी चुनाव है और 2024 में चुनाव नहीं होगा।'' उन्होंने कहा कि केवल यही चुनाव है, ये चुनाव देश के नाम पर लड़ा जा रहा है।*


बीजेपी सांसद के बयान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ''बीजेपी ने अपना मक़सद साफ़ कर दिया। मैं तो पहले से ही कह रहा हूं की मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा आ गयी तो वे संविधान बदल देंगे और चुनाव करवाना ही बंद कर देंगे। हिटलर ने भी ऐसा ही किया था।''

भाजपा ने अपना मक़सद साफ़ कर दिया।

"मैं तो पहले से ही कह रहा हूँ की मोदी और अमित शाह की जोड़ी दोबारा आ गयी तो वे संविधान बदल देंगे और चुनाव करवाना ही बंद कर देंगे। हिट्लर ने भी ऐसा ही किया था।" https://t.co/agGW08ACip

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2019


शायद यही सही बात है जो अनजाने में साक्षी महाराज के मुंह से निकल गयी। बुद्धिजीवियों का एक हिस्सा पूरे मामले को इसी रूप में देख रहा है। उसका मानना है कि यह देश, लोकतंत्र और उसके संविधान को बचाने का चुनाव है। लिहाजा दांव पर पूरा गणतंत्र है। उसका कहना है कि अगर इस बार मोदी फिर से जीत गए तो आने वाले दिन देश के लिए किसी कयामत से कम नहीं होंगे।

*एक दूसरे हिस्से का मानना है कि अभी तक कमान बीजेपी और उसके नेताओं के हाथ थी। और आरएसएस खुलकर आने के बावजूद पर्दे के पीछे से ही काम कर रहा था। लेकिन 2019 में अगर बीजेपी की सरकार बन गयी तो पूरी कमान आरएसएस अपने हाथ में ले लेगा। उस आईने में रखकर साक्षी महाराज की बात को आसानी से समझा जा सकता है। क्योंकि खुद आरएसएस अपने संगठन के भीतर लोकतंत्र का पक्षधर नहीं रहा है।*

*उसके यहां पदाधिकारियों का चुनाव नहीं बल्कि मनोनयन होता है। और ऊपर से हिंदू राष्ट्र में विश्वास करने वाला संगठन देश के संचालन के लिहाज से पुरानी वर्ण व्यवस्था को आदर्श प्रणाली के तौर पर देखता है। लिहाजा उसके लिए अपने राज्य में उसको हासिल करना ही सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। जिसकी पहली और आखिरी शर्त है लोकतंत्र का खात्मा। संविधान को तिलांजलि। और गणतंत्र को इतिहास बना देना। क्योंकि इन तीनों की कब्रों पर ही कोई हिंदू राष्ट्र खड़ा हो सकता है। जो देश में आरएसएस-बीजेपी का आखिरी लक्ष्य है।*

"ये देश का आखरी चुनाव है। इसके बाद 2024 में चुनाव ही नहीं होंगे।.... ये कोई और नहीं स्वयं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कह रहे हैं। क्या समझें इससे?pic.twitter.com/XwR35Yq7iJ"

— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) March 15, 2019

https://janchowk.com/pahlapanna/sakshi-maharaj-bjp-election-unnao-modi-loksabha/4324#.XIvSChNtpYM.facebook