Powered By Blogger

मंगलवार, 28 जून 2022

एलियन्स के आने से संभावना!?

नीचे सिर झुकाए एक युवक धीमी गति से टहल रहा था। "हूँ, इस धरती पर सबसे खतरनाक प्राणी मनुष्य क्योंकि वह मनुष्य है ही नहीं।" सर जी ठीक कहते हैं कि इस धरती के लिए ही नहीं वरन पूरे ब्रह्मांड के लिए खतरा बन चुका है है यहाँ का मनुष्य। मानव समाज के अंदर मानव जाति मजहब के नाम पर एक दूसरे का कत्ल भी करने के लिए तैयार है। ऊपर वालों की नजर में यह सब कुछ नहीं है।इस धरती पर ही है हम सब के द्वारा बनाये गए जाति मजहब। तो फिर हम ऊपर वालों की नजर में बेहतर कैसे? हम उनका मर्डर करने को तैयार बैठे हैं जो हमारे पैगम्बर के बारे में ऐसा कहता है जो हमें बुरा लगता है। जिसका हम मर्डर करने को तैयार बैठे हैं उसका क्या फैसला करने वाले हम कैसे?क्या कुदरत व खुदा उसके कर्मों का परिणाम उसे भुगतवाने के लिए सक्षम नहीं है? अमेरिका के वाशिंगटन में किसी गुप्त स्थान पर एक मीटिंग हो रही थी। इस मीटिंग में वायुसेना कर्मी, अंतरिक्ष वैज्ञानिक,कुछ दार्शनिक ,डॉक्टर आदि उपस्थित थे। एक वृद्ध जिसके सिर व दाड़ी के बाल काफी।है हुए छिपाए सम्भावनाएं अनेक लंबे लंबे थे। वह बोल रहा था कि एलियन्स को बुलाना यहाँ अनेक सम्भावनाएं छिपाए हुए है। वह युवक कुर्सी पर बैठ गया। जब इस धरती पर एलियन्स आक्रमण करना शुरू करेंगे तो क्या मानव की वर्तमान आदतों, आचरणों में बदलाव होगा? एलियन्स को धरती पर बुलाने वालों को अभी से ही कोई जय चन्द्र, कोई द्रोही, कोई गद्दार कह कर पुकारने लगा है जबकि अभी एलियन्स की गतिविधियां तेज नहीं हुई हैं। एलियन्स आक्रमण से सर जी मानवता की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। मानव समाज को एक ऐसा व्यक्तित्व चाहिए जो कि मानव समाज को जाति मजहब से ऊपर उठ कर मानवता से जोड़ सके लेकिन अभी ऐसा असम्भव है।ऐसे में एलियन्स आक्रमण से ही मानवता जागरण के अवसर पैदा हो रहे हैं। ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें