राहुल गांधी अचानक से सनी देयोल हो
गए
*गुंजेश*
*दखल की दुनिया *
अगर यह समझना हो कि कैसे 'पापुलर तरीकों' का प्रयोग कर शोहरत बटोरी जा सकती है
तो हमें बुधवार को राहुल गांधी के द्वारा किये गए धारणा प्रदर्शन और उसके बाद
होने वाली गिरफ्तारी का अध्ययन करना चाहिए। इस घटना को जिस तरह से समझाया
दिखाया गया है उससे राहुल गांधी एकदम हीरो दिख रहे हैं। किसानों के मसीहा नज़र
आ रहे हैं। राहुल गांधी अचानक से सनी देयोल हो गए।
पढ़ते रहिये...
यह था एक बेवसाईट पर उन दिनों .
सन 5020 ई0 का किसान दिवस.
सब कुछ बदल चुका था।इक्कीसवीं सदी के अधिकतर नायक खलनायक हो गए।
चीन, सेक्युलरवाद, कांग्रेस, सपा आदि का मुस्लिम प्रेम देश में अनेक विषंगतियाँ ला दी थीं।
एक नेता ने देश की अनेक समस्याओं को कम तो किया था लेकिन 85 प्रतिशत जनता को अनेक परेशानी झेलनी पड़ी थीं। कुछ लोग इसके लिए उनको ही दोषी मानते थे।
85 प्रतिशत लोग जीते भी किस सम्भावना से?85 प्रतिशत ही क्या उस वक्त 98.08प्रतिशत लोग भूतगामी ही थे।
गए
*गुंजेश*
*दखल की दुनिया *
अगर यह समझना हो कि कैसे 'पापुलर तरीकों' का प्रयोग कर शोहरत बटोरी जा सकती है
तो हमें बुधवार को राहुल गांधी के द्वारा किये गए धारणा प्रदर्शन और उसके बाद
होने वाली गिरफ्तारी का अध्ययन करना चाहिए। इस घटना को जिस तरह से समझाया
दिखाया गया है उससे राहुल गांधी एकदम हीरो दिख रहे हैं। किसानों के मसीहा नज़र
आ रहे हैं। राहुल गांधी अचानक से सनी देयोल हो गए।
पढ़ते रहिये...
यह था एक बेवसाईट पर उन दिनों .
सन 5020 ई0 का किसान दिवस.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें